टंगिया से गर्दन में वारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रितेश बंजारे । बेमेतरा । सूचनाकर्ता राजेन्द्र निषाद ग्राम कठिया ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज प्रातः 07 बजे के लगभग ग्राम कठिया के गांधी चौक के पास रामाधार निषाद ने आशाराम निषाद के गर्दन में टंगिया से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी रामाधार निषाद के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अपराध सदर धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सुचना मिलने पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल व सिनआफ क्राईम युनिट और डॉग स्क्वाड टीम द्वारा मौके पर पहुचकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया।

   मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू बेमेतरा व सायबर सेल टीम एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।

 प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया थाना व जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पताचला कि मृतक और आरोपी दोनो पडोसी है कि आरोपी रामाधार 5 से 6 साल से तबियत खराब रहता था मृतक आशाराम निषाद को जादु-टोना करते हो कहकर शंका करते थे बीच-बीच में इसी बात को लेकर आपस में दोनों लडाई झगडा करते थे और इसी बात को लेकर आपस में पुरानी रंजिश रखते थे कि आज  सुबह करीबन 07 बजे मृतक आशाराम निषाद डबरी तलाब के तरफ से आ रहा था इसी बीच आरोपी रामाधार निषाद अपने सायकल में टंगिया लेकर जा रहा था कि गांधी चौक कठिया के पास आरोपी रामाधार निषाद ने मृतक आशाराम निषाद पिता झुलूराम निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया के गर्दन में टंगिया से प्राणघातक वार कर हत्या किया। घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त किया गया।    

आरोपी रामाधार निषाद पिता बनाउ निषाद उम्र 50 साल साकिन कठिया थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार का अग्रिम वैधनिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *