
गोविंदा चौहान । दुर्ग । साइबर ठगी के प्रकरणो में त्वरित करने के लिए दुर्ग पुलिस कितनी संजीदा है। इसका उदाहरण पद्नाभपुर थाना में देखने को मिला है। सालभर पहले साइबर ठगों ने युवक के बैंक खाते से 98 हजार 999 रुपए की रकम निकाल ली. साइबर फ्रॉड की जानकारी होने पर घंटेभर के अदंर युवक पद्नाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। लेकिन थाने के पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया। थाने और साइबर सेल के चक्कर काटने के बाद अब जाकर मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत कायम की है।
पंचशील सोसायटी, बोरसी निवासी डी. आदीश गिरी (29वर्ष) ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक पिछले 23 सितंबर को नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लिंक आया। उसे क्लिक करने के बाद 4 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसेक बैंक खाते से 50 हजार, 20 हजार, 9 हजार और 19 हजार 999 रुपए की राशि अवैध तरीके से निकाल ली गई। साइबर फ्रॉड होने के एक घंटे के अंदर उसने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी रिसीविंग भी उसके पास उपलब्ध है।