
राजनांदगांव । एक स्टाफ नर्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय लीना देवांगन सुंदरा हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स थीं। वह अपने मोपेड से ड्यूटी जा रही थीं, तभी मालवाहक क्रमांक सीजी 04 एलजी 6702 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लीना के सिर पर गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। लीना के परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।