
गोविंदा चौहान। दुर्ग । जेवरा-सिरसा के कचांदूर गौठान के कुछ दूरी पर पांच दिन पहले झाड़ियों में वाहन से 11 लाख रुपए के जब्त गांजे मामले में फरार चल रहे अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी नंदिनी व एक आरोपी जेवरा-सिरसा से गिरफ्तार किया गया है।
पत्रवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 13 अगस्त को एसीसीयू और जेवरा सिरसा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि कचांदुर के गौठान खार से कुछ दूर पर दो गाड़ियां लावारिश हालत में खड़ी हैं। जब उन वाहनों की तलाशी ली गई तो तो उसके अंदर 104 पॉकेट गांजा जब्त किया गया। जेवरा सिरसा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे जांच में लिया। टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की। इसी दौरान तीन आरोपियों संतोष यादव, हरदीप सिंह उर्फ गोगे एवं राजेश साहू की उपस्थिति थाना नंदिनी क्षेत्रांतर्गत गातागांव में होना पता चलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया और एक व्यक्ति को चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत चिखली गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने ही ओड़िशा के बालीगुड़ा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी के लिए माल वाहक वाहन के ट्राली के नीचे चेम्बर बनवाया जाना भी स्वीकार किया।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष यादव (30 वर्ष) निवासी भटगांव, देवार बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग,हरदीप सिंह उर्फ गोगे (34 वर्ष) खुर्सीपार जोन 3,राजेश साहू (27 साल) निवासी रावण भाठा जामुल और राहुल गायकवाड़ (18 साल) निवासी भटगांव भाठापारा सतनामी बस्ती जेवरा सिरसा दुर्ग को गिरफ्तार किया है।