
मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर जयेश चौहान को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण जैन ने 10 मई 2024 को अपनी मोटर साइकिल होंडा एक्टिवा की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने डीकेएस अस्पताल के पीछे आरोपी जयेश चौहान को पकड़ा, जो मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल होंडा एक्टिवा बरामद कर ली और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 379 के तहत कार्यवाही की।
गिरफ्तार आरोपी जयेश चौहान की उम्र 24 साल है और वह आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द, म.न. 304, थाना टिकरापारा, रायपुर (छ.ग.) का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।