
गोविंदा चौहान । भिलाई । कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल भेज दिया गया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने रायपुर जेल के बाहर हंगामा किया। पुलिस से धक्का-मुक्की हुई और जेल प्रहरी ने समर्थकों पर रायफल तान दी।
देवेंद्र यादव को शनिवार रात 12:00 बजे के बाद बलौदा बाजार में कानूनी प्रक्रिया के बाद रायपुर जेल लाया गया था। उनके समर्थकों ने जेल के बाहर हंगामा किया और पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। स्थिति ऐसी बनी कि जेल प्रहरी ने कार्यकर्ताओं पर बंदूक तान दी।
जेल का स्टाफ और पुलिस कार्यकर्ताओं को रोक रहा था, लेकिन जब देवेंद्र यादव को कार से भीतर ले जाया जाने लगा, तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। वे देवेंद्र यादव से मिलना चाहते थे और उन्हें अपना हाल बताने के लिए कह रहे थे।
समर्थकों ने जेल के गेट को घेर कर खड़े थे और देवेंद्र यादव को जब पुलिस लेकर आई, तब वे नारे लगा रहे थे – “देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया…”। कार्यकर्ताओं की भीड़ हटने को राजी नहीं थी और जब वे जेल बिल्डिंग के मेन एंट्रेंस गेट तक जा पहुंचे, तब जेल प्रहरी ने 303 रायफल निकाली और जोर से हटो कहकर कार्यकर्ताओं के सामने तान दी।