
बिलासपुर। बिलासपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक युवक की मौत हो गई, जिसे गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया था। यह मामला रतनपुर के खैरा गांव का है, जहां 22 साल के श्रीकुमार आर्मो की मौत हुई है।
परिजनों के अनुसार, श्रीकुमार की तबीयत खराब होने पर गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत को बुलाया गया था, जिसने उसे इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन के बाद श्रीकुमार की तबीयत और खराब हो गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अफसर जांच के लिए पहुंचे हैं। झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत के क्लीनिक को सील कर दिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर में महीनेभर में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज का मुख्य कारण बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।