
बेमेतरा l द्वारिका साहू पिता दशरथ साहू उम्र 64 वर्ष साकिन रेवे थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 09.08.2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति इनके घर की दिवाल फांदकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखी आलमारी से नगदी रकम 22000 रू. व सोने-चांदी के जेवरात कीमती करीबन 70000 रू० जुमला कीमती 92000 रू. को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 246/2024 बारा 305 (क), 331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अति०पुलिस अधीक्षक ज्योती सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर विवेचना दौरान संदेही नेमचंद गोड़ उर्फ नेमू पिता जगतारण गोड़ को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी नेमचंद गोड उर्फ नेमू द्वारा अपराध करना स्वीकर करने पर आरोपी द्वारा चोरी किए गए मशरूका पेश किया गया जिसमें 01. एक सोने का पत्ती पान आकार का 02. एक नग सोने का पत्ती जिसमें 02 नग गेहूं दाना गुथा है 03. तीन नग सोने का छोटा पत्ती पान आकार का 04. एक जोड़ी सोने का आई रिंग 05. एक जोड़ी चांदी का पैरी 06. एक जोड़ी चांदी का साटी व नगदी 22000 रू. जुमला 92000 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी नेमचंद गौड़ उर्फ नेमू पिता जगतारण गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी रेव थाना बेरला जिला बेमेतरा का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 16.08.2024 के 12:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर एवं जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रआर. 31 दिनेश मंडावी, आर. 87 कुशाल बोरकर, आर. 116 प्रमोद बंजारे एवं आर. 189 रामेश्वर पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम पता आरोपी- नेमचंद गोड़ उर्फ नेमू पिता जगतारण गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी रेवे थाना बेरला जिला बेमेतरा (छ०ग०)