
सत्येन्द्र बडघरे । कवर्धा । पिपरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपाल भावना मे बीती रात को लगभग चार बजे एक महीला को उस वक्त एक जहरीले सांप ने काट लिया जब महिला आपने घर पर सो रही थी जानकारी मिलते ही आस पास के लोगो ने उसे 112 की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महीला की मौत हो गई वही मृतिका का नाम कुन्ती बाई चंद्रवंशी पति स्व. कुमार चंद्रवंशी उम्र 60 वर्ष निवास ग्राम गोपालभावना थाना पिपरिया बताया जा रहा है महिला की मौत के बाद डाक्टरों ने पुलिस सूचना पर शव को पोस्टमार्डम कर अंतिम संस्कार करने हेतु परिजनों को सौंप दिया है फिरहाल पिपरिया पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 44/2024 धारा 194 भा. ना. सु. साहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।