गाजियाबाद में दोस्त का काटा सिर, तंत्र-मंत्र के लालच में हुई वारदात

उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में 22 जून को सड़क किनारे मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नेपाल भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। तीन दोस्तों ने तंत्र-मंत्र कर मोटा पैसा कमाने के लिए गला घोंटकर हत्या के बाद सिर काटकर शव फेंक दिया था।

पुलिस के मुताबिक, मरने वाला युवक भी एक आरोपी के खाने की ठेली के पास ही अपनी ठेली लगाता था। टीला मोड़ क्षेत्र में 22 जून की सुबह पंचशील कॉलोनी के पास सड़क किनारे जंगल में युवक का सिर कटा शव मिला था। इस मामले का पौने दो माह बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने विकास उर्फ मोटा और धनंजय निवासी ताहिरपुर दिल्ली मूल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरे आरोपी विकास उर्फ परमात्मा निवासी मोतिहारी बिहार की तलाश की जा रही है, जो नेपाल भाग चुका है।

पुलिस के अनुसार, धनंजय ने बताया कि तीनों ने मिलकर विकास उर्फ मोटा के कमरे में योजना के मुताबिक शराब पिलाकर गमछे से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटका दिया। मौत होने के बाद राजू का शव छिपाने के उद्देश्य से ऑटो में रखकर पंचशील के जंगल में रोड के किनारे ले गए और ऑटो खड़ा कर शव को ऑटो से बाहर निकालकर तीनों ने छूरी से शरीर से उसकी गर्दन को काट कर अलग कर दिया।

पुलिस का कहना है कि विकास के पकड़े जाने पर हत्या का खुलासा तो हो गया, लेकिन मृतक कौन था यह उसे भी नहीं पता था। राजू को धनंजय ही अपने जाल में फंसाकर लाया था। बाद में धनंजय के पकड़े जाने पर राजू की पहचान हो सकी। वारदात के बाद से धनंजय भी फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *