जुगाड़ू मैडम का जलवा बरकरार, समकक्ष अफसरों को नहीं देती भाव…

अंकितादुर्ग.। पोस्टिंग के बाद लंबा समय लूप लाइन में मैडम ने काटा तो मैडम को जानने वालों को लगा इस बार उनकी जादूगरी कप्तान के आगे नहीं चल पाएगी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मैडम लूप लाइन में खामौश बैठी मैडम सीधे सिक्स मारकर मलाइदार थाना हथिया लेगी। हालांकि उसकी नजर तो भिलाई क्षेत्र के बड़े थाने पर थी। लेकिन मिस फिल्डिंग की वजह से थोड़ा चूक गई लेकिन फिर भी दुर्ग में बिना मेहनत के वसूली आने वाले थाने में विराजमान हो गई। हालांकि बीते दिनों एक के बाद एक घटना ने मैडम को हालाकान परेशान कर दिया लेकिन अफसरों के तड़गी सैटिंग की वजह से उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अब मैडम सुमड़ी में बैठकर मशहूर थाने में माल बटोरने में लगी हैं।
मैडम की रोब रुतबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने समकक्ष अधिकारियों से खुद को अपने से नीचें ही मानती हैं। मानें भी क्यों ना, मैडम अपने से तीसरी पीढ़ी के अफसरों के साथ जो बैठती हैं। ऐसे में समकक्ष भी मैडम से सीधे कहने से कुछ कतराते हैं, क्योंकि मैडम की बड़े अफसरों के दफ्तर में सीधी दखल जो है। अफसरों के साथ बैठकर चाय चुस्कियां लेकर अपने थाने की पेडेंसी को छोड़कर दूसरे थानेदार और प्रदेश की स्थिति पर गहन चर्चा जो करती हैं। इसीलिए मैडम के दुर्ग जिला आराम गाह से कम नहीं है। जबकि चार साल काटकर बाहर जाना होता है तो सीमवर्ती जिलों में एक थोड़े समय के लिए बनवास काटकर दोबारा जिले में आमद दे देती हैं। ऐसे में अब मैडम की शान में हम भी ज्यादा कसीदे और क्या पढ़े…जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *