कानपुर में रेल हादसा: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश । कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हादसे की जानकारी

यह घटना तब हुई जब ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी। सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव के कार्य में जुट गए। घटना के बाद कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं।

रेलवे की जानकारी

रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस से अहमदाबाद जाने वाली) का झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास तड़के सुबह 2:30 बजे बेपटरी हो गई। रेलवे ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।

हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

1. प्रयागराज – 0532-2408128, 0532-2407353

2. कानपुर – 0512-2323018, 0512-2323015

3. मिर्जापुर – 054422200097

4. इटावा – 7525001249

5. टुंडला – 7392959702

6. अहमदाबाद – 07922113977

7. बनारस सिटी – 8303994411

8. गोरखपर – 0551-2208088

रद्द और बदले गए ट्रेन

हादसे की वजह से जिन ट्रेन को रद्द किया गया है और जिनके रूट को बदले गए हैं:

रद्द ट्रेनें:-

  • 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)-
  • 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन)-
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)-
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी)-
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)-
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)

जिन ट्रेनों को रूट बदले गए हैं:-

  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
  • 22537 (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी-
  • 20104 (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *