। दुर्ग। कोतवाली थाना अतंर्गत अपने माता-पिता रिश्तेदारों से दूर रही साध्वी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसकी वजह से महिला के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह मोती स्टोर्स के पास किराए पर रहने वाली 35 वर्षीय पुष्पा पटेल उर्फ पुष्पा साध्वी ने अपने कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी है। वह जिला बलौदा बाजार की रहने वाली थी और साध्वी होने के कारण वह अकेली ही अपने कमरे में रहती थी। आसपास के लोगों के मुताबिक जानकारी के मुताबिक वह कमर एवं घुटने के दर्द से परेशान थी। घर में छानबीन के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
