
भिलाई। लॉटरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 318 (4 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि हाईटेक अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में अटेंडर व टाटा लाइन कोहका निवासी चमेली गोडेश्वर के वाट्सअप नम्बर पर अज्ञात मोबाइल धारक ने लॉटरी 25 लाख रुपए लगने का झांसा देकर अलग-अलग यूपीआई आईडी से 68 हजार 600 रुपए का ठगी किया है। चमेली 9 अगस्त को अस्पताल में फेसबुक चला रही थी। इस दौरान वाट्सअप पर कौन बनेगा करोड पति पर सवाल आया तो उसका जबाव देने के बाद सीमा शर्मा ने एक लिंक ओपन करने को बोली। जिसे ओपन करने पर लॉटरी नं. निकला जिसे अज्ञात मोबाइल धारक राना प्रताप सिंग को भेजने बोली। वाट्स नं. पर लॉटरी नं. पीड़िता ने भेज दिया। वाट्सएप पर 10 अगस्त की सुबह अज्ञात मोबाइल नंबर पर 950 रुपए भेजनो को कहा गया। अज्ञात ने पीड़िता को वाट्सपर स्कैनर बारकोड भेजा। जिस पर मुकेश शर्मन नाम लिखा था। 25 लाख रुपए के लिए प्रोसोसिंग फीस के नाम पर ठगी किया गया।