
गोविंदा चौहान l क्राइम रिपोर्टर। भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट में अंदर यूआरएम डिपार्टमेंट में स्थापित हनुमान मंदिर में कुछ असमाजिक तत्वों ने बीती रात हनुमान जी की मूर्ती के मुख पर गोबर लगा दिया। शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर पहुंची कर्मियों को घटना की जानकारी हुई। इस पर कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। मामले में यूनियन कर्मियों ने भट्टी थाने में आवेदन देकर आरोपी को खोजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र यू आर एम विभाग में देर रात श्री हनुमान मंदिर में कुछ उपद्रवी शरारती तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति में गोबर लगाकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कार्य किया गया है ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन इसका पुरज़ोर विरोध करता है ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई प्रबंधन एवं पुलिस विभाग से करने की माँग करता है ।भविष्य में ऐसा कोई भी कार्य हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं को भड़काने का हिम्मत न कर सके ।तत्काल ऐसे उपद्रवियों को पहचानकर उनके ख़िलाफ़ पुलिस में एफ़आइआर प्रबंधन दर्ज कराकर उन आरोपियो को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करे।नहीं तो सभी हिन्दू संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।