
कोलकाता । कोलकाता में हुए रेप कांड से हर किसी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। देश के कोने-कोने से महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। इस बीच डॉक्टर का बेरहमी से रेप और कत्ल करने वाले दरिंदे संजय रॉय की मां ने ऐसी बात कही है, जिससे लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
मामले को लेकर लोगों के आक्रोश
कोलकाता रेप मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर लोगों में आक्रोश है। कुछ लोग उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं तो कईयों का कहना है कि इस मामले की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए। इस बीच ‘द लल्लनटॉप’ ने आरोपी की मां से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो अपने आप में हैरत भरी हैं।
क्या बोली आरोपी की मां?
आरोपी की मां ने बातचीत में सबसे पहले तो उन्होंने उसकी चार शादियों से साफतौर से इंकार कर दिया। आरोपी की मां ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका बेटा उनका खूब ख्याल रखता था।
‘मैं पहले ही परेशान हूं’
आरोपी की मां ने बातचीत में बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। बीते कुछ समय में घर में कुछ मौते हुई हैं, जिसके चलते वे पहले से ही बेहद परेशान हैं और अब ऐसे में ये खबर सामने आती है। उन्होंने बताया कि संजय की पत्नी की मौत हो चुकी है। मगर वो कई बार मुझसे कहता था कि लोगों के बच्चों को जब देखता है तो उसका भी मन होता है कि वो पिता बने।
‘हर मां की कोख से पैदा हो ऐसा बेटा’
इसके बाद उसकी मां ने कहा कि मैं तो चाहती हूं कि संजय जैसा बेटा हर मां की कोख से पैदा हो। वो बहुत अच्छा है। बलात्कार वाली बात पर मां ने कहा कि मैं इस बात पर यकीन नहीं कर सकती हूं कि मेरा बेटा ऐसा कुछ कर सकता है।
शराब की लत को लेकर कही ये बात
संजय की मां ने कहा कि उनके बेटे ने उनसे कई बार इस बारे में बात की है कि उसे बच्चा चाहिए। इसके बाद रेप केस को लेकर पूछे जाने पर उसकी मां ने कहा कि उसका बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता है। वो बीवी के गम में शराब जरूर पीने लगा था मगर मैंने उसे कहा कि तू चाय पिया कर। उसने धीरे-धीरे शराब छोड़ने की भी कोशिश की।
उसकी शराब छोड़ भी दी थी। वो मेरा बहुत ख्याल रखता था। बीते दिनों जब मैं बीमार पड़ी तो उसने कहा कि मां तुम ठीक हो ना? रेप मामले को लेकर उसकी मां ने कहा कि मैं इस बात पर यकीन नहीं कर सकती कि वो ऐसा कुछ भी कर सकता है।