
रायपुर । एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एक दंपत्ति से 32,500 रुपये लूट लिए थे। पीड़ित दंपत्ति ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऑटो चालक ने उन्हें पचपेडी नाका से माना बस्ती जाने के लिए ऑटो में बैठाया था, लेकिन रास्ते में उसने उन्हें उतार दिया और किराया के बहाने उनके पैसे छीन लिए थे।
पुलिस ने आरोपी की पहचान रमजान खान उर्फ राजा के रूप में की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से लूट की गई नगदी रकम 24,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।
प्रार्थी राधेश्याम टण्डन ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 13.08.2024 को अपने परिचित से 50,000 रूपये उधार लेकर अपने पुत्र को 17,500 रूपये दिया एवं शेष रकम 32,500 रूपये अपने पास रखकर शाम लगभग 04.00 बजे अपनी पत्नि के साथ स्वयं के ईलाज हेतु आरंग से बस में बैठकर रायपुर आकर पचपेडी नाका में उतरा।
इसके बाद, ऑटो चालक ने उन्हें उतार दिया और किराया के बहाने उनके पैसे छीन लिए। प्रार्थी की पत्नि द्वारा शोर मचाने पर ऑटो का चालक नगदी रकम 32,500 रू को छीनकर अपने ऑटो में बैठकर भाग गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 363/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लूट की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी माना को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के हुलिया व आटो के संबंध में भी पूछताछ की गई।