
पैनल चलाने वाले हुये फरार
गोविंदा चौहान l भिलाई। महादेव सट्टा ऐप को लेकर पखांजुर पुलिस सुपेला पहुची थी। इस दौरान अंबानी बुक चलाने वाले युवक को पकड़ने आई थी लेकिन उसे भनक लगते ही फरार हो गया है। उस कारण पखांजुर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा गया। एसआई रामचंद्र साहू ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े 10 अकाउंट होल्डर को गिरतार किया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि भिलाई सुपेला निवासी विकास नामक युवक का अंबानी बुक चलाते हैं। उनके लिए अकाउंट उपलब्ध कराने का काम करते हैं। इसमें सुपेला निवासी विकास विश्वकर्मा, रावणभाटा रोहित और रायपुर श्याम नगर अरशद हुसैन अंबानी बुक का संचालन करते हैं। इन आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार हो गए।