शादीशुदा महिला और चार बच्चियों के गायब होने का मामला, पति ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

जबलपुर l एक शादीशुदा महिला और उसकी चार बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है। जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशली ग्राम में रहने वाली 35 वर्षीय ममता बाई और उसकी चार बच्चियां 17-18 जुलाई की दरमियानी रात से गायब हो गईं।

महिला के पति महेंद्र बैन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को दमोह जिला के सर्रेरा ग्राम का रहने वाला दुर्गेश भगा ले गया है। दुर्गेश, महेंद्र की बहन की नंद का लड़का है और नलखेड़ा में काम करता है।

महेंद्र ने बताया कि वह जबलपुर में काम करता है और घर पर उसकी पत्नी और चार बच्चियां रहती थीं। जब उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो नहीं लगा, तब उसने अपने भाई रबि बैन से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि घर पर कोई नहीं है।

इसके बाद महेंद्र ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महेंद्र की रिपोर्ट पर गुमइंसान का मामला दर्ज किया है और एक बच्ची को भोपाल से बरामद कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

महेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ टेलीविजन और मोबाइल फोन भी ले गई है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गेश की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। महेंद्र अपनी पत्नी और बच्चियों की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *