
रायपुर l नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 12/02/200214 क्रमांक 3200/F-01003023 / सम. / ब – 4 / चार, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के आदेश क्रमांक ई 1-03/2024 / एक / 2, दिनांक 01.08.2024 द्वारा आईएएस चंदन कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), जो वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव और सामान्य प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव हैं, को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही, उन्हें विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
निर्देशानुसार, चंदन कुमार, विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वित्त विभाग के विशेष सचिव (बजट) का कार्य भी संभालेंगे। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।