
बीजापुर l बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना नेलसनार और केरिपु 199 वाहिनी कैंप कोडोली की संयुक्त टीम ने मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक जनमिलिशिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ लिया।
पकड़े गए नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम का नाम शामिल है, जो मार्च 2021 में जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने की घटना में शामिल था। इसके विरुद्ध थाना मिरतुर में पूर्व से 9 स्थाई वारंट लंबित थे। कमलू बेंजाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने 10 हजार रुपए का ईनाम भी उद्घोषित किया था।
पकड़े गए अन्य नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने नक्सलियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए नक्सली माओवादी संगठन के लिए काम करते थे और कई घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से धारदार हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है।