कवर्धा मर्डर मिस्ट्री: शिक्षिका की हत्या का खौफनाक मामला

विस्तार

डेस्क बोर्ड l कवर्धा l छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक शिक्षिका की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर ने उसकी हत्या कर शव को घाटी में फेंक दिया और फिर खुद नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है।

मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि शिक्षिका सपना विश्वकर्मा अपने प्रेमी रामा आशीष उपाध्याय के साथ लिव-इन में रहती थी। दोनों के बीच विवाद हुआ और आशीष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सपना की हत्या कर दी।

पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों शादीशुदा थे और दोनों शादी करना नहीं चाह रहे थे। आशीष ब्राम्हण था और सपना लोहार थी।

पुलिस ने आरोपी के साथी को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इस पूरे मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है।

इस मामले में पुलिस को सीडीआर से महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाले को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी आशीष उपाध्याय और सपना विश्वकर्मा कवर्धा में किराये का मकान लेकर लिव इन में रहते थे। लेकिन किसी बात को लेकर बीच झगड़ा हो गया और सपना को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया।

इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी आशीष उपाध्याय और उसका पहले कवर्धा पहुंचे और उन्होंने सपना को अपने साथ गाड़ी में बैठाया और बेमेतरा चले गए, जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों केशकाल घाटी पहुंचे जहां उन्होंने सपना की लाश को घाटी में फेंका।

परिजनों ने 8 अगस्त को दशरंगपुर चौकी में सपना विश्वकर्मा की लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो आशीष उपाध्याय और सपना विश्वकर्मा के लिव इन में रहने की बात का पता चला। फिर पुलिस उस घर में पहुंची जहां दोनों किराये से रहते थे। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *