विस्तार
गोविंद चौहान l दुर्ग। लिटिया-सेमरिया चौकी अंतर्गत रविवार सुबह ओवर लोड ट्रक की वजह से किसान की मौत हो गई। 16 चक्का ट्रक इतना ओवर लोड था कि चलते-चलते उसका एक पहिया निकल गया, जो सड़क किनारे पैदल चल रहे किसान से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव को पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक किसान बोधन विश्वकर्मा ग्राम हिर्री का रहने वाला था। सुबह-सुबह अपने खेत पर गया था। करीब 6.30 खेत से पैदल-पैदल अपने घर के लिए जा रहा था। उस स्क्रैप से भरा ट्रक (सीजी09 जेई 6561) पीछे आ रहा था। इस बीच ट्रक के ओवर लोड होने की वजह से एकाएक उसका साइड का चक्का निकल गया, जो सीधे किसान किसान से टकरा गया। हादसे में किसान को गंभीर चोंटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कवर्धा निवासी ट्रक चालक रतन लाल पटेल को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक ट्रक मालिक जय सिंह पटेल है। मामले में अपराध कायम करने के बाद ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।
