विस्तार
डेस्क बोर्ड l भिलाई. इन दिनों क्राइम ब्रांच में पदस्थ एक कर्मी के कारनामे की चर्चा जमकर महकमे में हवा की तरह तैर रही है। पिछले दिनों उस जांबाज ने अपने एक साथी के संग धमधा क्षेत्र से गांजा तस्कर से भारी मात्रा में खेप पकड़ी। आरोपी और खेप को थाने तक पहुंचाने की जगह रास्ते से ही दोनों को गायब कर दिया। पहले तो उसी के महकमे के लोगों को लगा कि वर्दी वाले भाई साहब इस खेप को छुपाकर कोई बड़ा रैकेट पकड़ने की जुगत में लगे हैं, लेकिन वर्दी वाले भाई साहब के मन तो कुछ और ही चल रहा था। इन साहब ने तो गांजे की खेप की पुड़िया बनाकर उसे पंसारी की तरह मार्केट में उतारना शुरू कर दिया। इन भाई साहब को लगा उनकी इनकी कारगुजारियों की भनक किसी को नहीं लगेगी, लेकिन उनका पंसारी बनना उनके महकमे के साथियों को रास नहीं आई, सो वर्दी वाले भाई साहब के कारनामे की चर्चा जोरों पर है।
