
विस्तार
क्राइम रिपोर्टर। दुर्ग l पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत एक स्टूडेंट लाखों की ठगी का शिकार हो गया। छात्र स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने ज्यादा कमाने के झांसे में आ गया। देखते ही देखते 8.45 लाख रुपए निवेश कर बैठा। उसकी ऑनलाइन आईडी में प्राफिट के साथ 57 लाख 96 हजार 396 रुपए शो हो रहे थे लेकिन शातिरों ने विथड्रा के लिए लगभग 5 लाख रुपए टैक्स जमा करने की डिमांड रख दी। इसके बाद ही उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने धारा 318 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम साजा बेमेतरा निवासी पल्लव वर्मा (24) सुभाष नगर, दुर्ग में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने निवेश के नाम धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी के मुताबिक वह एप के माध्यम से स्टाक मार्केट में निवेश कर रहा था। उसने निवेश के नाम पर इसमें कुल 8 लाख 45 हजार 459 रुपए जमा भी करा दिए। इसमे पैसा जमा करने के लिए एप्पलीकेशन के संचालक द्वारा दिए खातों में पैसा ट्रांसफर करना होता था। इसके पीछे संचालक का तर्क था कि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना होता है।