
विस्तार
डेस्क बोर्ड l गोपालगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने छापेमारी करते हुए 850 करोड़ रुपए मूल्य का रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियम बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर की गई।
बरामद किए गए रेडियोएक्टिव पदार्थ का वजन करीब 50 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में मुख्य तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है, जबकि दो अन्य तस्कर चंदन गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहुमूल्य पदार्थ की तस्करी की जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि 1 ग्राम कैलीफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए है।
कैलीफोर्नियम का इस्तेमाल न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में भी होता है। फिलहाल इसकी जांच के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी से संपर्क साधा जा रहा है और एफएसएल की विशेष टीम पदार्थ की जांच करेगी। पुलिस जांच में जुटी हुई है।