कोरोना पॉटिजिव प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, फिर भी पकड़ाए, अब जीवनभर जेल में काटेंगे सजा

विस्तार

गोविंदा चौहान l भिलाई. दिल दहला देने वाले हत्याकांड में प्रेमी युगत को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना है। हत्या की साजिश रचने मृतक की पत्नी और प्रेमी ने ऐसी प्लानिंग कर रखी थी, मामला खुलने पर जिनसे सुना वो दंग रह गया। दोनों ने लोगों से लाखों रुपए का कर्ज ले रखा था। कर्जदार रोजाना तकादा कर रहे थे। इसलिए एक तीर से दो निशाने लगाने के मकसद से दोनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर दोनों ने पुलिस को बताया था कि हत्या से उनके काम सिद्ध हो रहे। पहला पत्नी का पति से पूरी तरह छुटकारा मिल रहा था। दूसरा कर्जदार भी तकादे के लिए उनके पास नहीं आते।
भिलाई-3 थाना अंतर्गत 25 जनवरी 2022 की सुबह हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी सुनील शर्मा की लाश उसके घर पर मिली थी। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। मृतक की पत्नी रानी शर्मा ने पुलिस को बताया था कि वो अंदर वाले कमरे में अपनी बेटियों के साथ सो रही थी। किसी ने उसके कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था। जांच में पुलिस को पता चला कि पंचशील नगर निवासी धीरज कुमार कश्यप से उसका प्रेम संबंध है। रानी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया की हत्या वाली रात दरवाजा खोलकर पति के साथ कमरे में सोने में चली गई। सब्बल लेकर अंदर आए प्रेमी धीरज ने पति सुनील के सिर में हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। उस पर शक न जाए सो प्रेमी ने उसके पति को बाहर फेंककर उसको कमरे में बंद करके चला गया। इसके बाद खुद कोरोना पॉजिटिव बनकर अस्पताल में भर्ती हो गया। मामला शांत होने के बाद उन्होंने सोचा था कि उसके नाम 40 एकड़ जमीन को बेचकर अपने कर्जे चुकाएंगे और आगे की जिंदगी आराम से बिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *