गोविंदा चौहान lजगदलपुर पुलिस ने साधुओं के वेश में ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जगदलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साधुओं के वेश में ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने का चैन भी जब्त किया गया है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के निवासी हैं।
पकड़े गए आरोपी जगदलपुर में सोने की चेन की ठगी करने के बाद आंध्रप्रदेश में किसी और को चूना लगाने के लिए निकल पड़े थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आंध्र के कृष्णा जिला के नंदीगामा ग्राम से ठगों को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित अरुण कुमार वर्मा ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। 3 अगस्त की सुबह साढ़े ग्यारह बजे नयापारा कार्यालय में छह लोग साधु के भेष में पहुंचे। आरोपियों ने घर की समस्या और दुकान की समस्या को पूजा पाठ और शुद्धिकरण मंत्र से दूर करने की बात कही। पीड़ित उनके झांसे में आकर पूजा पाठ के लिए राजी हो गया। इस दौरान आरोपियों ने एक रुद्राक्ष की माला निकालकर पीड़ित अरुण कुमार को पहना दिया और उसके गले की सोने की चेन निकाल ली। ठगी के बाद 108 बार आंख बंद कर ओम नमः शिवाय करने को कहा। जैसे ही जाप शुरू हुई तो आरोपी मौका देख फरार हो गए।
आरोपियों को आंध्र प्रदेश के थाना नंदीगामा जिला कृष्णा से आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किए एवं सोने की चैन बरामद की गई। आरोपी सुरेश नाथ के ऊपर देश भर में कुल 25 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।
