विस्तार गोविंदा चौहान । UP,उन्नाव के पुरवा थानाक्षेत्र के छत्ता खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला(अंजली)ने ससुरालियों से प्रताड़ित होकर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पति और देवर पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया था, लेकिन महिला को अभी भी प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था।

महिला ने लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। उसने अपने गोद लिए बच्चे को सड़क किनारे रख दिया और फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकालकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री से न्याय न मिल पाने पर महिला ने किया आत्मदाह। यह सरकार आमजन को न्याय दिलाने में नाकाम हो चुकी है।