विस्तार गोविन्दा चौहान ।भिलाई। मोहननगर थाना अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में रविवार की रात आरएसएस कार्यालय के पास खड़े विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके एक साथी समर्थ ताम्रकार पर आसामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले से अंजय ताम्रकार को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मारपीट का कारण सड़क से वाहन हटाने का विवाद को बताया गया है। रिपोर्ट पर पुुलिस मामले में 11आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मोहन नगर टीआई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि अंजय ताम्रकार(32 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 4 अगस्त की रात 8 बजे अपने घर से अपने एक्टिवा में दोस्त सामर्थ ताम्रकार धमधा निवासी के साथ घुमने निकला था। वे लाइफ केयर के सामने ओम परिसर दुर्ग के पास पहुंचे थे कि गली के पास रास्ते में अपने मोटर साइकिल को खड़ा कर रास्ता रोक कर विक्की, मुनेश्वर अपने अन्य दो महिला मित्र के साथ खडे थे। उनसे रास्ता मांगने पर गाली गलौज करने लगे। तब प्रार्थी ने मना किया तो विक्की, मुनेश्वर ने पास में पड़े फर्श को उठाकर प्रार्थी व सामर्थ पर हमला किया। जिसके बाद प्रार्थी व उसका साथी सामर्थ अपनी जान बचाकर लाइफ केयर अस्पताल की ओर भागने लगे तो उतने में उसने अपने 15 – 20 साथियों को बुलाया और लाठी डंडे से हमला किया। इसके बाद अंजय को आर्यनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल की ओर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। अंजय के पीछे-पीछे आसामाजिक तत्व भी गायत्री हॉस्पिटल पहुंच गए थे। बताया गया है कि गायत्री हॉस्पिटल में आसमाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। इधर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके साथी के साथ मारपीट की घटना की खबर लगने पर रात में ही विश्व हिन्दू परिषद्, आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन नगर पुलिस थाना पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में जमकर नारेबाजी की। खबर लगते ही दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला और सीएसपी चिराग जैन मोहननगर पुलिस थाना पहुंचे थे

भिलाई। मोहननगर थाना अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में रविवार की रात आरएसएस कार्यालय के पास खड़े विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके एक साथी समर्थ ताम्रकार पर आसामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले से अंजय ताम्रकार को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मारपीट का कारण सड़क से वाहन हटाने का विवाद को बताया गया है। रिपोर्ट पर पुुलिस मामले में 11आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मोहन नगर टीआई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि अंजय ताम्रकार(32 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 4 अगस्त की रात 8 बजे अपने घर से अपने एक्टिवा में दोस्त सामर्थ ताम्रकार धमधा निवासी के साथ घुमने निकला था। वे लाइफ केयर के सामने ओम परिसर दुर्ग के पास पहुंचे थे कि गली के पास रास्ते में अपने मोटर साइकिल को खड़ा कर रास्ता रोक कर विक्की, मुनेश्वर अपने अन्य दो महिला मित्र के साथ खडे थे। उनसे रास्ता मांगने पर गाली गलौज करने लगे। तब प्रार्थी ने मना किया तो विक्की, मुनेश्वर ने पास में पड़े फर्श को उठाकर प्रार्थी व सामर्थ पर हमला किया। जिसके बाद प्रार्थी व उसका साथी सामर्थ अपनी जान बचाकर लाइफ केयर अस्पताल की ओर भागने लगे तो उतने में उसने अपने 15 – 20 साथियों को बुलाया और लाठी डंडे से हमला किया। इसके बाद अंजय को आर्यनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल की ओर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। अंजय के पीछे-पीछे आसामाजिक तत्व भी गायत्री हॉस्पिटल पहुंच गए थे। बताया गया है कि गायत्री हॉस्पिटल में आसमाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। इधर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके साथी के साथ मारपीट की घटना की खबर लगने पर रात में ही विश्व हिन्दू परिषद्, आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन नगर पुलिस थाना पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में जमकर नारेबाजी की। खबर लगते ही दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला और सीएसपी चिराग जैन मोहननगर पुलिस थाना पहुंचे थे