वैसाली नगर पुलिस थाने के दो आरक्षकों को एसपी ने किया पुरस्कृत

विस्तार गोविन्दा चौहान ।भिलाई। लूट के अपचारी बालकों को पकड़ने में सफलता हासिल करने वाले दो आरक्षकों को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने नगद पुरस्कृत किया है। जिसमें वैशाली नगर थाना में पदस्थ आरक्षक आवेश सिद्धकीय, नितेश पाण्डेय है। उरला बस्ती वार्ड 58 निवासी रमेश सिसोदिया अपने काम से रात को घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ कुछ लोग उनकी बाइक एमपी 48 एमडब्लू 0479 रोक कर उनके साथ गाली गलौज कर उनके जेब से मोबाइल और नगदी रकम, बाइक को लूट कर फरार हो गए। घटना 31 जुलाई की है। शिकायत दर्ज होने पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपियों को पतसााजी के लिए आरक्षक आवेश सिद्धकीय, नीतेश पाण्डेय को लगा दिया। दोनों आरक्षखों ने घटनास्थल से आसपास में लगे सीसी कैमरों को खंगालने पर कुछ अपचारी बालक दिखाई दे रहे थे। संदेह के आधार पर अपचारी बालकों को पकडा और पूछताछ करने पर रमेश सिसोदिया के साथ लूटपाट करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *