विस्तार गोविन्दा चौहान ।भिलाई। सट्टे के ठिकानों पर भिलाई-3 पुलिस ने दबिश देकर दो सटोरियों को दबोचा है। उनके कब्जे से कुल े 54 हजार 930 रुपए नगद,डॉट पेन सहित सट्टा-पट्टी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि पानी टंकी के पास दादर रोड चरोदा में दो व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखकर हार जीत का दांव लगा रहे है। सूचना पर मौके पर दो व्यक्ति अंको के सामने हार -जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख कर जुआ खेलवा रहे थे जो पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गये एवं लिखने वाले को मौके पर पकड़े गए। आरोपी प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी निवासी चरोदा के कब्जे से 06 नग सट्टा-पट्टी, नीले स्याही का डॉट पेन एवं 52600 रुपए एवं विनोद सिंह निवासी चरोदा के कब्जे से 02 नग सट्टा-पट्टी एक नीले स्याही का डॉट पेन,2330 नगद जब्त किया गया है।

