गोविन्दा चौहान । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उड़ा होश। उनकें कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है। अलकायदा के नाम से मेल भेज कर कहा गया है कि बिहार सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में एसआईटी की जांच के बाद सचिवालय थाने में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उस आईडी की जांच कर रही है जिससे यह ईमेल आया है। इस धमकी के बाद बिहार पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है। यह मेल 16 जुलाई को भेजा गया था जिसकी जांच एसआईटी के द्वारा कराई गई।
इस मामले में सचिवालय थाने में बीएनएस की धारा 351 दो और तीन के तहत कांड दर्ज किया गया है। इसमें आईटी अधिनियम की धारा 66 एफ भी लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा के नाम के ग्रुप से धमकी भरा मेल भेजा गया है जिसमें चीफ मिनिस्टर ऑफिस को उड़ाने की बात कही गई है। इसे लेकर पटना पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एटीएस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिस आईडी से यह मेल आया है वह इस प्रकार है- achw700@gmail.com। अलकायदा के नाम पर मेल भेजकर बड़ी धमकी बिहार को दी गई है।
