गोविन्दा चौहान ।छत्तीसगढ़ से आकर ग्वालियर में शहर में महादेव एप पर सट्टा लगवाने वाले सात सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने आवासीय कॉलोनी महलगांव के फ्लैट नंबर 405 से पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियों से नगदी के साथ ही 11 मोबाइल, दो लैपटॉप सहित दो पासबुक, पांच चेकबुक और दस डेबिट कार्ड बरामद हुए है। जिस समय क्राइम ब्रांच ने सटोरियों को पकड़ा, करीब पांच सैकड़ा के लगभग ऑन लाइन सट्टा लगा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि इनके हाथ आने के बाद इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य पुलिस के हाथ आ सकते है। डीएसपी क्राइम ब्रांच नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में महादेव एप पर सट्टा लगवाया जा रहा है। सूचना पर टीआई क्राइम ब्रांच अजय पवार को एक टीम बनाकर सटोरियों की तलाश में लगाया। जिस पर टीआई और उनकी टीम ने सात सटोरियों को आवासीय कॉलोनी महलगांव के फ्लैट नंबर 405 से पकड़ा है। हालांकि क्राइम ब्रांच को देखकर कुछ सटोरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट पर थी और एक भी सटोरिए को फ्लैट से बाहर पैर नहीं रखने दिया।
पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सौरभ शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी छत्तीसगढ़, इबरार अंसारी पुत्र आलम अंसारी निवासी झारखंड, सैय्यद अली पुत्र नवाब अली निवासी छत्तीसगढ़, मोहित सिंह चौहान पुत्र बृजमोहन सिंह चौहान निवासी डबरा, पवन गोस्वामी पुत्र हरिओम गोस्वामी निवासी माधौगंज, मोहित झा पुत्र रामगोपाल झा निवासी डबरा और अली खान निवासी इंद्रा कॉलोनी बहोड़ापुर को पकड़ा है।
जिन सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, उन्हें पकडऩे के लिए पिछले पांच दिन से क्राइम ब्रांच की टीम सटोरियों की तलाश में लगी थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था। जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने थाटीपुर, सिरोल और विश्वविद्यालय के साथ ही पड़ाव और झांसी रोड में इनकी तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बीते रोज पिन प्वाइंट सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश दी और सटोरियों को पकड़ लिया है।
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि पूरा लेनदेन ऑनलाइन चल रहा था और करीब पांच से दस खातों में सट्टे का पैसा जा रहा था। अब क्राइम ब्रांच इनके अन्य साथियों के साथ ही उन लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, जो सट्टा लगा रहे थे, जिससे इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि महादेव एप पर सट्टा लगवाने वाले सात सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। पकड़े गए सटोरियों से करीब एक दर्जन मोबाइल के साथ ही दो लैपटॉप, बैंक पासबुक सहित नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए सटोरियों से पूछताछ की जा रही है।
