गोविन्दा चौहान । सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े एक युवक नेबाइक पर सवार होकर आए युवक ने दुकान में घुसकर सोने के टॉप्स चुराए और भागने की कोशिश की.
लेकिन दुकान के मालिक हर्ष सोनी की सतर्कता और बहादुरी के कारण चोर को भागने का मौका नहीं मिला और उसे धरदबोचा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के उठाईगिरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें वह वारदात को अंजाम देते हुए भाग रहा था
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का नाम अतुल दास है, जो कोरबा जिले के पाली क्षेत्र का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी अतुल जुआ और सट्टे में अपने पैसे हार चुका था और उसी के कारण उसने इस चोरी को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
