गोविन्दा चौहान । रायपुर में पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहीं थी कि कमल विहार डूमरतराई चौक पास एक लड़का बिना नंबर पल्सर मोटर सायकल में जा रहा था, जिसे टीम के सदस्यों द्वारा रोककर वाहन के कागजात प्रस्तुत करने कहा गया। लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के द्वारा वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा वाहन को थाना आरंग क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना माना क्षेत्र के कपड़ा दुकान पास से भी 01 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग पल्सर मोटर सायकल एवं 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन डी/1856 जुमला कीमती लगभग 1,35,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरूद्ध चोरी की पल्सर वाहन में थाना आरंग में तथा एक्टिवा वाहन में थाना माना में अपराध क्रमांक 345/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है
