गोविन्दा चौहान । भिलाई। बोरी थाना अंतर्गत एक किसान के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 305,331(3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। बोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम-दनिया निवासी ठाकुर प्रसाद (27वर्ष) खेती किसानी का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जुलाई की सुबह 7 बजे माता-पिता व बहन काम करने खेत चले गए थे। तथा प्रार्थी 11 बजे काम से दुर्ग चला गया था। करीब दोपहर 1.30 बजे उसकी बहन घर आई तो देखा कि कमरे का दरवाजा का ताला टूटा था। संदूक में रखे 1 नग मंगलसूत्र,1 मराठी माला का पत्ती सोने का,1 जोड़ी सोने का टॉप्स,1 जोड़ी चांदी का पायल,1 नग चांदी का करधन ,तीन जोड़ी चांदी की बिछिया व 1 हजार रुपए नगद को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
