गोविन्दा चौहान ।
भिलाई। महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताइस की फुटेज के आधार पर टीम आरोपी को पकड़ने जुटी थी। आरोपी की शिनाख्त हथखोज निवासी भरत गुप्ता उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 6 माह पूर्व में जनवरी में थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र से एक बाइक चोरी किया था। इसी बाइक से स्नेचिग घटना को अंजाम दिया करता था
आरोपी ने फरवरी माह में नेवई क्षेत्रअन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटा, 4 घटना नेवई क्षेत्र में किया। फिर 1 सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में महिला के गले का चेन पार कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से 6 नग सोने की चैन व लॉकेट घटना बरामद किया। इसके अलावा बाइक को भी जब्त किया गया है। इस दौरान सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, टीआई तपेश्वर नेताम, आनंद शुक्ला मौजूद थे।
