गोविन्दा चौहान । धमतरी-नगरी मार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाया गया है। जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से जारी है। बता दें कि कम बारिश के चलते लगातार छत्तीसगढ़ में लगातार पिछड़ रही बारिश की भरपाई इस सप्ताह के पांच दिनों ने कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ में रायपुर जिला, दुर्ग जिला, महासमुंद जिला सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि इसके बाद सोमवार को बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रह सकती है, लेकिन उसके बाद दो दिन प्रदेश में फिर से बारी बारिश की संभावना बन रही है 23 से लेकर 27 जुलाई तक पांच दिनों में ही प्रदेश में 136.5 मिमी वर्षा हुई, इसके चलते प्रदेश में अब सामान्य से चार प्रतिशत ज्यादा बारिश हो गई है। इस प्रकार पांच दिनों की बारिश के चलते ही जुलाई माह में बीते दस वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है
