गोविन्दा चौहान । भिलाई। खाते से लेनदेन कर करोड़ो रुपए का धोखाखड़ी करने का मामला सामने आया है।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 318 के तहत जुर्म दर्ज किया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि न्यू खुर्सीपार गणेश चौक, मकान नं. 62 निवासी रजत शर्मा ने शिकायत किया है कि बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी सतबीर सिंह, शांति नगर सुपेला आयुष थदानी ने आईसीआईसीआई बैंक शाखा नेहरू नगर के खाते से एक करोड़ दस लाख रुपये का धोखाधडी किया। पीड़ित इवेन्ट मैनेजमेंट का काम करता है। पीड़ित की आर.एस. इवेन्टस नामक कंपनी है। पीड़ित ने आयुष थदानी 50 हजार रुपए की जरूरत होने की बात बताई। तब उसने अपने भाई सतबीर से रुपए दिलाने की बात कही थी। तब पीड़ित से कार्पोरेट अकाउंट का सिम नंबर का डिमांड किया। इससे रुपए जल्दी मिलने का झांसा दिया। रुपए के चक्कर में पीड़ित ने अपना बैंक का सारा डिटेल सतबीर सिंह के घर जाकर सिम नंबर आदि दिया। इस बीच आयुष थदानी 19 जुलाई की सुबह पीड़ित के बैंक खाते का चेकबुक, एटीएम कार्ड मांगकर ले गया। सतबीर सिंह ने आयुष थदानी, संदीप के खाते में 10 हजार, 40 हजार, आनलाईन ट्रांजेक्सन के माध्यम से रुपए डाला। पीड़ित को संदीप ने एटीएम से कैश निकाल कर 50 हजार रुपए दिया। आरोपी सतबीर सिंह और आयुष पीड़ित को कहा था कि 20 जुलाई को सिम लौटाने की बात कही। इस बीच बैंक से कॉल आने पर सतबीर ने पीड़िक को सिम लौटा दिया। बैंक जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि खाते से करोड़ो रुपए का लेनदेन होना उजागर हुआ। पुलिस ने बताया कि सतबीर सिंह और आयुष को पीड़ित ने घटना की जानकारी देने पर मुकर गए। जब बैंक से खाते का स्टेटमेंट निकाला गया। तब पीड़ित को जानकारी हुई कि एक ही दिन में उसके खाते से एक करोड़ दस लाख रुपये का निकासी सतबीर और आयुष की जानकारी मे किया गया। पीड़ित के खाते में लीन एमांडट माइनस 68,71,153 रूपये है। सतबीर सिंह द्वारा युपीआई खाता जो लीना सिंह के नाम पर है। उससे 50 हजार ट्रांसफर किया था। उसमें आयुष का मोबाल नंबर है। रुपए कहां से आए है या फिर हवाला का है। अभी बारिकी से जांच किया जा रहा है। जांच के बाद ही सब क्लीयर हो पाएगा। दोनों से पूछताछ जारी है।
