गोविन्दा चौहान । भिलाई। बाइक चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि केम्प-1 शास्त्री चैक भिलाई निवासी पंकज कुमार ने शिकायत किया है कि 17 जुलाई की रात सर्कस मैदान संजय नगर सुपेला से बाइक सीजी 07 एल.एच. 6253 को अज्ञात ने चोरी कर फरार हो गया था। मामले में
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में आरोपी कृष्णा नगर मिनीमाता चैक मुन्ना पानठेला के पास सपेला निवासी युवराज सोनी और दो अपचारी बालको को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने बाइक ज़ब्त किया। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. अभय शुक्ला, प्रहलाद बाजपेयी, आर. रवि साव, संतोष राय शामिल थे।
