गोविन्दा चौहान । बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर चोरों ने रविवार की रात को सोने की अंगूठी दो तोला सोना और ₹20000 कैश चोरी करके भाग गए l इंजीनियर का नाम विमल केसरवानी है जो की गुरु गोकुलधाम क्षेत्र के निवासी हैं l 20 जुलाई को वह 8:00 बजे घर में ताला लगाकर किसी काम से गौर पर स्थित घर चला गया था l जब वह दोपहर 1:00 के करीब लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं I उनकी दोनों अलमारी खुली पड़ी थी उसमें से उनका सोना चांदी पैसा सब गायब था l इंजीनियर की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके छानबीन कर रही है
