
भिलाई: छावनी नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्तिथ केनाल रोड पर संजय नाम का पुराना सट्टोरिया फिर से अपना करोबार संचालित कर रहा है। बता दे की ये वही सट्टोरिया है जो कुछ समय पहले सट्टे का करोबार बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पीछे स्तिथ अपने घर से संचालित किया करता था। लेकिन ज्यादा पाने की चाह मे सट्टोरिया संजय अब बिना डर भय के बेख़ौफ़ होकर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस को ठेंगा दिखाकर सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार संचालित कर रहा है। जानकारों की माने तो दिन भर मे ये सट्टोरिया 20 से 25 पेटी का वारा न्यारा कर खूब चांदी काट रहा है। वही पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छोटी मोटी कार्रवाई कर खाना पूर्ति कर दी जाती है जिससे सट्टोरिया संजय और उसके सट्टा गैंग का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। कानून और पुलिस का किसी भी प्रकार का कोई भय और डर इस सट्टोरिये मे दिखता नजर नहीं आता जिसका उदाहरण आप खुद ही समझ सकते है की निडर होकर सट्टोरिया संजय अपने सट्टे गैंग के साथ नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कार्यालय के समीप ही अपना डेरा डाले हुए है।
