दुर्ग- रिसाली: धनोरा से रिसाली की बस्ती में तक जाने के लिए लाखों रुपए की लागत से नगर निगम ने रोड बनाया, लेकिन धनोरा के पास पुल का जीर्णोद्धार या नया पुल नहीं बनाया गया। जर्जर स्थिति में पहुंच चुकाया पुल खतरनाक होता जा रहा है। पिछले 10 वर्ष पूर्व पुल को बनाया गया था, तब से इसकी मरम्मत नहीं हुई। पहले इस पुल पर ज्यादातर वाहन नहीं चलते थे नगर निगम द्वारा अभी-अभी 1 माह पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया है। लेकिन निगम ने धनोरा के बस्ती में जाने के लिए सड़क तो बनाई गई लेकिन निगम के आला अधिकारियों ने इस पुल पर कोई विचार ही नहीं यही वजह है कि बस्ती में जाने के लिए सड़के तो बनाई गई लेकिन जाएं तो जाएं कैसे यही वजह है सड़क बनाई गई लेकिन पुल नहीं । जर्जर पुल पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं स्थिति जर्जर होने के कारण हादसे का डर बना रहता है
बोल रहे स्थानीय लोग
धनोरा की बस्ती में जाने के लिए नई रोड बनाई गई लेकिन पुल की स्थिति काफी भयानक हो गई है पुल टूटती जा रही है। इसकी मरम्मत शीघ्र नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
