दुर्ग /पाटन: पाटन थाना अंतर्गत आने वाले लोहरसी गांव के 30 वर्षीय युवक की बुधवार की शाम 5 बजे फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट मे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गईं वही एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। उसका हॉस्पिटल मे इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक लोहारसी गांव के 30 वर्षीय प्रकाश चंद्राकर को पीछे से तेज़ी से आ रही फॉर्चूनर CG 02 0011 ने अपनी चपेट मे लें लिया जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गईं। मृतक युवक प्रकाश चंद्राकर जाम गांव स्तिथ HP गैस एजेंसी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत था उसकी 4 साल की एक बेटी है। वही युवक की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह पाटन थाने के सामने मृतक का शव रख घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस दबाव मे अभीतक गाड़ी मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं कर सकी जबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक वो मृतक का दाह संस्कार नहीं करेंगे। वही मृतक के परिजन लोकमनी चंद्राकर ने बताया की फॉर्चूनर गाड़ी किसी मंत्री की है। और मंत्री के दबाव मे अभीतक पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गईं जबतक पुलिस आरोपी पर करती तबतक ऐसे शव का दाह संस्कार नहीं किया जायेगा। वही मोके पर पाटन एसडीओपी देवेश सिंह राठौर के कई थानो कि पुलिस तैनात है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
ड्राइवर का हो रहा आडियो वायरल?
वही ग्रामीणों द्वारा एक आडियो वायरल किया जा रहा है।जिसमे कथित आरोपी ड्राइवर द्वारा मृतक को लेकर किसी अन्य से मोबाइल कॉल पर गाली गलोच दिया जा रहा है।वही पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
वायरल हो रहे आडियो कि पुष्टि नवादुनिया न्यूज़ नहीं करता है।
