दुर्ग/अहिवारा: अहिवारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भीरेभाट में छूटभैया नेताओं का संरक्षण पाकर मुरुम माफिया अमित धारा और उनके सहयोगियों द्वारा जमकर शासन के नियम कानून क़ी धज्जिया उड़ाई जा रही है। बता दे क़ी अहिवारा क्षेत्र के कुछ छूटभैया नेताओं द्वारा इन अवैध मुरुम खनन कर्ताओ ने पूरे क्षेत्र को अपने जद में ले लिया और बिना रोक टोक अवैध मुरुम खनन किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक भीरेभाट मे शासकीय जमीन खसरा नंबर 147 को पंचायत क़ी मिली भगत से भरी बरसात मे किसानों क़ी परेशानियो को ताख पर रखकर गुंडा गर्दी करते हुए खोदा जा रहा है। जिससे किसानों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दे क़ी बरसात मे पूरी तरह से खनन प्रतिबंधित है उसके बावजूद अवैध तरिके से खुदाई क़ी जा रही है।ग्रामीणों ने बताया क़ी बरसात मे खुदाई होने से सारा पानी खुदाई वाली जगह मे एकत्रित हो रहा है, जिससे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, खुदाई क़ी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती खनन करने वाले लोग गुंडागर्दी करने पर उतर आते है।ग्रामीणों ने ख़बर मे नाम नहीं प्रकासित करने क़ी शर्त पर छूटभैया नेताओं के संरक्षण मे चल रहे मुरुम के बारे मे बताया क़ी जल्द ही क्षेत्र के मंत्री जी से मिलकर इन छूट भैया नेताओं के खिलाफ भी आवेदन दिया जाएगा जो क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन कर्ताओ से संरक्षण के बदले अच्छी खासी रकम उगाही कर रहे हैं। और जल्द ही मुख्यमंत्री से भी छूटभैया नेताओं और इन माफियाओं के खिलाफ आवेदन दिया जायेगा।फिलहाल जिला कलेक्टर से मामले मे शिकायत क़ी गई है। जिसमे जल्द ही मामले क़ी जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया है।