दुर्ग/अहिवारा: अहिवारा क्षेत्र इन दिनों अवैध मुरुम खनन कर्ताओं के लिए पहली पसंद बना हुआ है। बता दे कि अहिवारा क्षेत्र मे कुछ छूटभैया नेताओं द्वारा खुद को किसी मंत्री का खास बताकर मुरुम माफियाओं को खुला संरक्षण दिया गया है? शिकायत मिलने पर ज़ब विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने पहुंचते है तब इन्ही छूटभईया नेताओं द्वारा अधिकारीयों को खुद को मंत्री जी का आदमी बताकर धमकाया जाता है जिसकी वजह से इन अवैध मुरुम माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती है।इसी वजह से अहिवारा क्षेत्र में जो भी अवैध खनन करने जाता है वह पहले इन छूटभैया नेताओं के पास जाकर खुद को संरक्षित कर लेता है। संरक्षण देने के एवज में इन छोटेभैया नेताओं द्वारा मुरुम माफियाओं से मोटी रकम भी वसूली जाती है संरक्षण मिलते ही मुरुम माफ़िया पूरे इलाके को खोदने मे जुट जाते है।इन्ही छूट भैयाओ कि वजह से ही क्षेत्र मे जनप्रतिनिधियों का छवि ख़राब करने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों मे इन छूटभैया नेताओं के प्रति आक्रोश व्याप्त है जिसका सीधा असर आने वाले चुनाव मे देखने को मिल सकता है।