हिन्दू जागरण मंच सोमवार को सीएचमो से मिल जामुल स्तिथ सुविधा हॉस्पिटल को सील करने की करेंगे मांग
दुर्ग/धमधा:धमधा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर सुविधा हॉस्पिटल के संचालक और फिल्ड वर्कर संतोष गुप्ता के खिलाफ धारा 34, 354, 354(क) 354(घ) 509 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपी संतोष गुप्ता को हिरासत मे लें लिया। जबकि वही दूसरा आरोपी घटना के बाद से फ़रार है।
लगातार अपने गुर्गो के सहयोग से अस्पताल संचालक पीड़िता और परिवार को दे रहा जान से धमकी
पीड़ित ने बताया की वो मूलतः राजनांदगाव की रहने वाली है। ज़ब से थाने मे शिकायत उसके द्वारा दी गई तभी से किसी ना किसी को भेजकर उसको और उसके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है। शिकायत वापिस नहीं लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले मे हिंदू जागरण मंच ने सज्ञान लेते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा की सोमवार को दुर्ग सीएचमो से मिलकर फ़रार चल रहे मुख्य आरोपी फैजल खान के जामुल स्तिथ सुविधा हॉस्पिटल को सील करने की मांग करेंगे। पीड़ित को धमकाने वाले संचालक की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक से मिलकर भी बात की जाएगी।
फोन पर प्रबंधक करता था अश्लील बातें और संबंध बनाने के लिए करता था प्रताड़ित
यूपी पुलिस को बताया कि अस्पताल प्रबंधक उससे फोन पर अश्लील बातें करता था। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। बाथरूम में जाकर वीडियो कॉल करने के लिए परेशान करता। सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।2 फरवरी को आरोपी ने घूमने जाने का दबाव बनाया था।5 फ़रवरी को दोनों आरोपियों ने पीड़ित का आधार कार्ड लें लिया जिसे आजतक वापिस नहीं किया।
बिना लाइसेंस धमधा मे खोला अस्पताल
छेड़छाड़ का आरोपी अस्पताल संचालक फैजल धमधा में मुस्कान नाम से जिस हॉस्पिटल को संचालित कर रहा था।उसे वक़्त नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस नहीं मिला था।कुछ दिन चालने के बाद बिल्डिंग से मुस्कान नाम के बोर्ड को हटाया और अस्पताल को बंद कर दिया। मौजूदा समय में अस्पताल बंद है।