दुर्ग, खनिज महकमा की टीम ने 4 दिसंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की, टीम बिना रायल्टी पर्ची के खनिज परिवहन कर रहे 8 वाहनों को पकड़ने में कामयाब रही, सभी वाहनों को खनिज सहित जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखे गए हैं, गौरतलब है कि जिले में अवैध खनिज परिवहन की मिल रही शिकायतों के मधेनजर को इस पर नियंत्रण के लिए बड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके मधेनजर जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में महकमा की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर कार्यवाही कर रही है।
दो लाख रुपए का जुर्माना
जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को भी श्री तिवारी के नेतृत्व में महकमा की टीम ने अहिवारा, नंदिनी, जामुल, धमधा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच के दौरान कई वाहनों मैं बिना रायल्टी पर्ची के खनिज परिवहन करना पाया गया , अवैध परिवहन करते पकड़े गए वाहनों में 5 में चूना पत्थर एवं एक में बोल्डर का परिवहन किया जा रहा था अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए इन इन वाहनों पर लगातार दो लाख जुर्माना प्रस्तावित किया गया है
