कबीरधाम में यातायात माह 2026 का भव्य शुभारंभ, हेलमेट जागरूकता हेतु बाइक रैली आयोजित

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – दिनांक 05.01.2026 को यातायात माह वर्ष 2026 का भव्य शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में वीर सावरकर भवन, जिला कबीरधाम में गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक आशीष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजू, यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना तथा आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विकसित करना है। उन्होंने नागरिकों से शराब सेवन कर वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, तेज गति एवं लापरवाही से वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का पूर्णतः पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी दैनिक आदत में शामिल करने का आह्वान किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने गति सीमा का पालन करने, ओवरटेकिंग में सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सदैव साथ रखने की समझाइश दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह द्वारा यातायात नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों, दंडात्मक कार्रवाई तथा सुरक्षित यातायात के महत्व को सरल एवं व्यावहारिक भाषा में समझाते हुए नागरिकों से नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान शहर में आयोजित के.पी.एल. प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को हेलमेट वितरित किए गए, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हेलमेट केवल कानूनी औपचारिकता नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी साधन है।

इसके पश्चात हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने सहभागिता की। बाइक रैली के माध्यम से जिलेवासियों को सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी, स्कूली छात्र-छात्राएं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं, स्वामी विवेकानंद अकैडमी के प्रशिक्षु अभ्यर्थी तथा आम नागरिक उपस्थित रहे और यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *